Surprise Me!

आरटीआई में ग्राम पंचायत से मांगी सूचना तो दो लिफाफे में भरकर भेज दिए कंडोम

2019-01-15 1 Dailymotion

Condom send to RTI activist in rajasthan<br /><br />हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में सूचना का अधिकार आरटीआई के तहत सूचना मांगने वाले को कंडोम भेजे जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है। <br /><br />ये भद्दा मजाक हनुमानगढ़ जिले की भादरा तहसील के गांव छानी बड़ी में आरटीआई के दो कार्यकर्ताओं के साथ किया गया है। <br /><br />गांव छानी बड़ी के मनोहर लाल और विकास चौधरी ने ग्राम पंचायत छानी बड़ी का 5 साल का रिकॉर्ड आरटीआई के तहत मांगा था। इसके जवाब में उनको सूचना नहीं बल्कि कंडोम थमाए गए हैं।

Buy Now on CodeCanyon