Surprise Me!

हरदोई: कंपनी के मालिक से कर्मचारी ने ही मांगी 20 लाख की रंगदारी

2019-01-16 2 Dailymotion

Twenty lakhs ransom demanded by employee of company in Hardoi<br /><br />हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई के संडीला में फैक्ट्री के मालिक से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले युवक को सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। उसके पास से एक तमंचा कारतूस व मोबाइल और दो सिम कार्ड भी पुलिस ने बरामद किए हैं जिनका डर दिखाकर उसने रंगदारी मांगी थी। गिरफ्तार युवक कंपनी का ही कर्मचारी कृष्ण कुमार निकला। उसे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Buy Now on CodeCanyon