Surprise Me!

भतीजे आकाश पर मायावती का बड़ा बयान

2019-01-17 470 Dailymotion

Mayawati reaction over her nephew Akash to join BSP <br /><br />नई दिल्ली। बसपा अध्यक्ष मायवती ने कहा है कि वो अपने भतीजे को पार्टी में लेकर आएंगी और उन्हें आंदोलन से जोडेंगी। 15 जनवरी को मायावती के जन्मदिन के मौके पर आकाश उनके साथ दिखे थे। जिसके बाद इस बात को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि क्या मायावती उन्हें अपने वारिस की तरह आगे बढ़ाएंगी। <br />गुरुवार को मायावती ने मीडिया में आ रही इन खबरों पर नाराजगी जताते हुए कहा, जन्मदिन पर आकाश मेरा पास आया था लेकिन कई तरह की खबरें उनको लेकर चलाई गई। उसके पहने कपड़ों तक पर टिप्पणी की गई। मैं कहना चाहती हूं कि मैं आकाश को बसपा के आंदोलन से जोड़ूगा और उसे सीखने का मौका दूंगी।

Buy Now on CodeCanyon