Prime Minister Narendra Modi rides a K 9 Vajra Self Propelled Howitzer in surat<br /><br />प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हजीरा (सूरत) में एलएंडटी आर्मर्ड सिस्टम्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने देश में बने K-9 वज्र टैंक देश की सेना को सौंपे। इस दौरान पीएम मोदी खुद घातक K-9 वज्र टैंक की सवारी की। इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी उपस्थित थीं। के-9 वज्र टैंक मेक इन इंडिया के तहत सूरत के एलएंडटी प्लांट में विकसित किया गया है। के-9 वज्र के निर्माण के लिए 2018 में एलएंडटी ने साउथ कोरिया की कंपनी हानव्हा टेकविन के साथ करार की घोषणा की थी।