Surprise Me!

थाने में पति ने बीवी को दिया तलाक, पुलिस बनी रही मूकदर्शक

2019-01-19 420 Dailymotion

Husband given Triple Talaq to wife in Balrampur<br /><br />बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में तीन तलाक का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां आपसी विवाद को सुलझाने के लिए पीड़िता को थाने बुलाया गया। जहां पति ने तीन बार तलाक बोलकर अपनी पत्नी को तलाक दे दिया है। इस दौरान पुलिसकर्मी वहां मुकदर्शक बनकर खड़े रहे। अब पीड़िता महिला थाना पुलिस से लेकर आला अधिकारियों तक न्याय की गुहार लगा रही है।<br /><br />मामला बलरामपुर जिले की उतरौला कोतवाली का है। सीतापुर के महमूदाबाद की रहने वाली रुमैशा खातून की शादी 12 वर्ष पूर्व उतरौला के परवेज अहमद के साथ हुई थी। इस दम्पत्ति के तीन बच्चे भी है। रुमैशा खातून का आरोप है कि उसकी सास और पति अक्सर दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे।

Buy Now on CodeCanyon