जम्मू कश्मीर से देश के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आई। जिस जगह कभी आतंक की खेती होती थी. आज वहां अमन की फसलें लहलहा उठी हैं। जी हां, कश्मीर में सुरक्षाबलों के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। बारामूला कश्मीर का पहला ऐसा ज़िला घोषित हो गया है जो पूरी तरह से आतंकियों से मुक्त है। बारामूला के आतंकवाद मुक्त होने का मतलब ये है कि वहां एक भी आतंकी मौजूद नहीं रहा। इसे घाटी में अमन की खेती की पहली फसल समझा जा सकता है।
