Man gives triple talaq over the phone to wife for reaching home 10 minutes late in Etah<br /><br /> एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक तीन तलाक का मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम महिला को 10 मिनट लेट होना भारी पड़ गया। उसके पति ने फोन पर अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। फोन पर तीन तलाक सुनकर महिला दंग रह गई और फोन छोड़कर वहीं बैठ गई। बता दें कि महिला जब घर पहुंची तो उसके ससुराल वालों ने घर में घुसने नहीं दिया और मारपीटकर बाहर निकाल दिया। जिसके बाद महिला ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।<br />