Surprise Me!

प्रेम-प्रसंग में बाधा बनना प्रेमिका का पिता शिवशंकर, प्रेमी ने क्लच वॉयर से कर दी हत्या

2019-02-01 208 Dailymotion

Ayodhya police arrested for murder accused<br /><br />अयोध्या। उत्तर प्रदेश अयोध्या में 21 जनवरी की रात हुई महिला अस्पताल के चौकीदार की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर उसकी हत्या की गई थी। आरोपी मोईन ने पहले चौकीदार शिवशंकर को अधिक मात्रा में शराब पिलाई और उसकी क्लच वॉयर से गला कसकर हत्या कर दी।<br /><br />एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए मीडिया को बताया कि मोईन का संबंध शिवशंकर की बड़ी बेटी के साथ थे। इसे लेकर शिवशंकर ने उसे फटकारा था।<br />

Buy Now on CodeCanyon