Attempts to break ATM in Agra<br /><br />आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक चोर ने एटीएम में सरिया डालकर तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन विफल हो गया। बैंक के हैड ऑफिस पर इमरजेंसी सायरन बजा तो अधिकारियों ने थाना हरीपर्वत कॉल कर जानकारी दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही शातिर वहां से भाग निकला। पुलिस को वहां से सरिया मिला है। साथ चोर की फुटेज एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।<br /><br />जानकारी के अनुसार, आगरा जिले के एमजी रोड पर नगर निगम के सामने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम लगा हुआ है।<br />