बंगाल में सियासी घमासान जारी है. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल में दो रैली कीं. दोनों ही रैली में ममता बनर्जी निशाने पर थीं. बीजेपी की मंशा है. अगर यूपी में माया-अखिलेश नुकसान पहुंचाते हैं. तो उसकी भरपाई बंगाल से की जाए. इसके लिए मोदी-शाह की जोड़ी बंगाल फतह करने की जोर आजमाइश में है. सवाल ये सत्ता के लिए बीजेपी की कोशिश 'बंग-भंग' कर पाएगी.
