SDM under scanner after theft case busted in Farrukhabad<br /><br /><br />फर्रुखाबाद। यूपी में फर्रुखाबाद की शहर कोतवाली क्षेत्र में एसडीएम के आवास से हुई चोरी का खुलासा स्वाट टीम व पुलिस ने कर लिया है। पुलिस ने इस मामले एसडीएम के निजी कार चालक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 47.30 लाख रुपये बरामद कर लिए है। चोरी का खुलासा होने से एसडीएम ब्रिज किशोर दुबे खुद जांच के घेरे में गए है क्योंकि कायमगंज में एक माह पहले एसडीएम रहे श्री दुबे इतनी बड़ी रकम कहां से लाये इसका उनके पास कोई जवाब नहीं है।<br />