man killed wife and her lover in agra<br /><br />आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक व्यक्ति थाने पहुंच कर बोला साहब बदचलन पत्नी यार के साथ मिली तो दोनों को काट डाला। पहले पुलिस को युवक सिरफिर नजर आया, लेकिन जब उसने अपने खून से सने कपड़े दिखाए तो पुलिस के होश उड़ गए। युवक को गिरफ्तार कर जब पुलिस युवक के घर पहुंची तो वहां पत्नी और प्रेमी दोनों की लाश मिली। <br />