Surprise Me!

ज्ञापन पर कार्रवाई नहीं होने पर लाठी लेकर कलेक्टर के चैम्बर में पहुंचा युवक, शीशा तोड़ा

2019-02-09 4 Dailymotion

the youth who entered in DM chamber and broke the table <br /><br />हनुमानगढ़. राजस्थान में जिला कलेक्टर तक सुरक्षित नहीं हैं। इसकी एक बानगी हनुमानगढ़ जिले में सामने आई हैं। यहां ज्ञापन पर त्वरित कार्रवाई नहीं होने एक सनकी युवक लाठी लेकर जिला कलेक्टर के चैम्बर में पहुंच गया और तोड़फोड़ कर डाली।<br /><br />गनीमत यह रही कि उस समय चैम्बर में मौजदू जिला कलेक्टर व अतिरिक्त जिला कलेक्टर युवक के हमले से बाल—बाल बच गए। बाद में इस युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।<br />दरअसल, हनुमानगढ़ जिले की भादरा तहसील के गांव सरदारगढ़िया निवासी ईश्वर राम जाट के परिवार में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इस मामले में उसने तीन साल पहले एसडीएम को ज्ञापन दिया था, जिस पर ठोस कार्रवाई नहीं होने पर उसका एसडीएस से भी विवाद हो गया था। <br /><br />इसके बाद गुरुवार को ईश्वर ने हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन को ज्ञापन देकर उक्त जमीन ​के विवाद में जांच अधिकारी नियुक्त कर न्याय की मांग की थी। फिर दूसरे दिन शुक्रवार को वह तीन फीट लम्बा डंडा लेकर जिला कलेक्टर के चैम्बर में ही पहुंच गया और जिला कलेक्टर से अपने ज्ञापन पर की गई कार्रवाई के बारे में पूछने लगा।

Buy Now on CodeCanyon