delhi businessman shot dead in agra highway<br /><br /><br />आगरा। दिल्ली से आए व्यापारी की आगरा मथुरा बॉर्डर पर संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई, जबकि साथी घायल हो गया। फिलहाल, पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया घायल व्यापारी को दोषी माना जा रहा है। वहीं, मृतक व्यापारी के परिजन भी घायल व्यापारी पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। <br />