Surprise Me!

राजस्थान के युवक ने जुगाड़ से बनाया आटा चक्की प्लांट

2019-02-11 78 Dailymotion

Rajasthan's young man made flour mill plant from Jugaad<br /><br />उदयपुर। फिल्म थ्री इडियट्स में आमिर खान की जुगाड़ टेक्नोलॉजी को आप सभी ने देखा होगा, जिसमें आमिर ने 400 से ज्यादा जुगाड़ के आविष्कारों को पेटेंट करवाया था। कुछ इसी तरह से उदयपुर जिले के पलाना कलां गॉंव के युवक बाबूलाल ने भी अपनी जुगाड़ू तकनीक से सभी का दिल जीता है। दरअसल बाबूलाल ने जुगाड़ से आटा चक्की बनाई है, जिससे न केवल एक परिवार को रोजगार मिल गया बल्कि पूरे गांव को भी फायदा हो रहा है।<br />वीडियो में देखें कैसे काम करती है जुगाड़ू से बनाई गई आटा चक्की।

Buy Now on CodeCanyon