thieves steal lakh rupees from shoe company's office in agra<br /><br /><br />आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की बीके शूज कंपनी में चोरों ने गैस कटर से छत की खिड़की की सरिया उखाड़ दी। दो दरवाजों के ताले काट दिए। इसके बाद ऑफिस में एक अलमारी से लाख रुपये चोरी कर ले गए। चोरी की ये घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं, पीड़ित और पुलिस दोनों ही चोरी हुई रकम बताने से कतरा रहे है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।<br />