uttar pradesh mainpuri soldier martyred in jammu kashmir pulwama terror attack<br /><br />इटावा। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए फिदायीन हमले (pulwama attack) में 44 भारतीय जवान शहीद हो गए। शहीदों में यूपी के मैनपुरी के रहने वाले हेड कॉन्स्टेबल रामवकील माथुर भी शामिल हैं। शहादत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। अपने मायके इटावा में रह रहीं पत्नी और तीन बच्चों का रो—रोकर बुरा हाल है। शहीद की पत्नी ने बताया कि वह बीते ब्वहीं गीता रोते हुए बता रही है कि पिछले रविवार को ही तो उनके पति यह कहकर घर से गए थे कि अगले महीने घर वापस आकर मकान बनवाएंगे। <br />