Surprise Me!

'गुलाम कश्मीर में बने शहीदों का मंदिर, मैं दूंगा सवा सौ करोड़'

2019-02-19 5,066 Dailymotion

Swami Paramhans das said about making temple of martyrs<br /><br />अयोध्या। उत्तर प्रदेश में अयोध्या तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर स्वामी परमहंस दास एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने पुलवामा हमले को लेकर कहा है कि उनकी इच्छा है कि केंद्र सरकार गुलाम कश्मीर (PoK) में शहीदों का एक मंदिर बनवाए और इसके लिए वह सवा सौ करोड़ रुपए देने को तैयार है।<br /><br />प्रयागराज कुंभ से लौटकर परमहंस ने अपने मंदिर पर राम मंदिर निर्माण के लिए शिला पूजन भी किया। यही नहीं परमहंस ने अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा वापस लेने के फैसले पर केंद्र सरकार की तारीफ की और कहा कि अलगाववादी नेताओं की संपत्ति भी जब्त होनी चाहिए और उनकी नागरिकता भी समाप्त होनी चाहिए।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon