<br />A girl murdered brutally in Kanpur<br /><br />यूपी के कानपुर में सोमवार को पॉलिटेक्निक की एक छात्रा की निर्मम हत्या कर दी गई। मामले का खुलासा तक हुआ जब दो डिलिवरी ब्वॉय घर कुंडी खड़काते रहे, लेकिन दरवाजा नहीं हुआ। पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला तो सभी के होश उड़ गए। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, दूसरी ओर घटना के बारे में परिजन कुछ बताने को तैयार नहीं हैं।