case filed against congress woman leader in agra<br /><br />आगरा। दूसरों को ज्ञान का पाठ पढ़ाना आगरा की कांग्रेस नेत्री को भारी पड़ गया। कांग्रेस नेत्री की कार न निकलने पर उनके द्वारा अपनी कार की चाभी से नो पार्किंग में खड़ी वकील की कार पर 'गलत गाड़ी खड़ी करना मना है' लिख दिया गया। जानकारी होने पर वकील ने कांग्रेस नेत्री के खुलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।<br />
