पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों ने एक ख़ास फ़ैशन शो 'कारीगरी' का आयोजन किया. इस दौरान रैम्प पर चलने वाले कई मॉडल ने ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के डिजायन किए हुए कपड़े पहने और ट्रांसजेंडर समुदाय के कुछ मॉडल ने भी रैम्प पर वॉक किया. इस फ़ैशन शो को देखने के लिए बड़ी तादाद में लोग पहुंचे और उनका हौंसला बढ़ाया. फ़ैशन शो के लिए ड्रेस डिजायन करने और मॉडल्स के मेकअप का काम ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों ने ही किया. ये शो लोगों को ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों की काबिलियत के बारे में बताने और उनके लिए अपना नज़रिया बदलने के मक़सद से आयोजित किया गया था. एक प्रोग्राम के तहत ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को ड्रेस डिजायनिंग, मेकअप और दूसरी कई चीज़ों की ट्रेनिंग दी गई है ताकि वो अपनी ज़िन्दगी का स्तर सुधार सकें.