Surprise Me!

surgical strick 2.0 के बाद इस स्कूल में पढ़ाई जा रही है अनोखी 'abcd', ए-आर्मी, बी-बोल्ड

2019-02-27 1 Dailymotion

मेरठ के प्राइमरी स्कूल कमालपुर के बच्चों ने एबीसीडी की नई परिभाषा ही गढ़ दी है. वे ए फॉर एप्पल,बी फॉर ब्यॉय सी फॉर कैट और डी फॉर डॉग की बजाए, ए फॉर आर्मी, बी फॉर बोल्ड सी फॉर करेजियस और डी फॉर डेयरिंग पढ़ रहे हैं. ये बच्चे देश के वीर जवानों को नमन करते हुए सैल्यूट करते हुए जब अपनी एबीसीडी सुनाते हैं, तो कोई वाह किए बगैर रह ही नहीं सकता. इन बच्चों की टीचर यतिका पुंडीर लगातार बच्चों को इनोवेटिव तरीके से पढ़ाती है. प्रदेश की बेसिक शिक्षा मंत्री ने भी कई बार शिक्षक यतिका पुंडिर के प्रयासों को सराहा है. आप भी सुनिए बच्चों की देशभक्ति से ओतप्रोत ये अनोखी एबीसीडी...(उमेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

Buy Now on CodeCanyon