Surprise Me!

आतंकी ठिकानों पर वायुसेना की बमबारी के वक्त हुआ बच्चे का जन्म, नाम रखा 'मिराज सिंह'

2019-02-27 581 Dailymotion

child born during iaf-s-air-strike-pakistan named mirage singh<br /><br />नई दिल्ली। पाकिस्तान के बालाकोट में इंडियन एयरफोर्स ने एयर स्ट्राइक कर खलबली मचा दी थी। इंडियन एयरफोर्स के मिराज 2000 फाइटर जेट्स ने लाइन ऑफ कंट्रोल पार कर जैश-ए-मोहम्‍मद के ठिकानों पर 1000 किलोग्राम बम दागे थे। सूत्रों के मुताबिक, इस एयर स्ट्राइक में 300 से अधिक आतंकी मारे गए। इस हमले में मिराज-2000 ने बालाकोट में जैश के आतंकी कैंप को तहस-नहस कर दिया। इस हमले के बाद पूरे देश में मिराज को लेकर चर्चाएं तेज थीं। इसी बीच एक खबर आई कि राजस्थान में एक बच्चे का जन्म हुआ तो घरवालों ने उसका नाम 'मिराज सिंह' रख दिया।<br />राजस्थान में बच्चे का जन्म, नाम रखा मिराज सिंह<br />खबर के मुताबिक, राजस्थान के नागौर जिले के डाबड़ा गांव के रहने वाले महावीर सिंह की पत्नी को प्रसव पीड़ा के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे का जन्म ठीक उस समय हुआ जब भारतीय वायु सेना के मिराज विमान पाकिस्तान की जमीन पर जैश के ठिकानों पर कहर बरपा रहे थे। पुलवामा हमले के बदले के रूप में हुई इस कार्रवाई से घरवाले खुश हो गए और उन्होंने अपने बच्चे का नाम मिराज सिंह राठौड़ रखा।

Buy Now on CodeCanyon