Surprise Me!

पाकिस्तान पर हुए एयर स्ट्राईक पर लोगों ने मनाया जश्न

2019-02-27 5,295 Dailymotion

पाकिस्तान पर हुए एयर स्ट्राईक की खुशी का माहौल पूरे देश मे देखने को दिखायी पड़ रहा है. दुश्मनों को पाक सीमा के अन्दर घुसकर उनके ठिकाने नष्ट करके पुलवामा मे हुए आंतकी हमले का बदला लेने वाली वायुसेना की इस कार्रवाई का जश्न लोग अपने अपने तरीके से मना रहे हैं. औरैया जिले मे भी पूर्व सैनिकों समेत जिले की जनता ने जगह से डीजे के साथ विजयी जूलूस निकालकर सेना को न सिर्फ सलाम किया बल्कि देश की वायुसेना की इस कार्यवाही की जमकर सराहना भी की है.

Buy Now on CodeCanyon