Surprise Me!

गन्ने के खेत में चल रही थी अवैध असलहा बनाने फैक्ट्री, पुलिस ने ऐसे किया फंडाफोड़

2019-03-01 167 Dailymotion

शाहजहांपुर की पुलिस ने शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने गन्ने के खेत में छापा मारते हुए शस्त्र फैक्ट्री सहित कई तमंचे और अन्य उपकरण बरामद किए हैं. वहीं, पुलिस दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. मामला थाना परौर इलाके का है. यहां पुलिस ने छापा मारते हुए तस्कर प्रकाश और गुड्डू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से कई तमंचे और तमंचे बनाने वाले उपकरण बरामद किए हैं. बताया जा रहा है दोनों तस्कर रोजा इलाके के रहने वाले है. दोनों तमंचे बनाकर इलाके में सप्लाई करते थे. 2000 से 3000 रुपये में बिकने वाले तमंचे की सप्लाई कर कई जिलों में हो चुकी है. तस्करों ने शस्त्र किन लोगों को बेचा इसकी पुलिस छानबीन कर रही है. फिलहाल, पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Buy Now on CodeCanyon