Surprise Me!

हरदोई: मांगें पूरी ना करने पर ससुराल वालों ने बहू को जिंदा जलाया

2019-03-01 356 Dailymotion

woman burnt alive by in laws for dowry<br /><br /> हरदोई। यूपी के हरदोई के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में दहेज के लालची ससुराली हैवान बन गए और नवविवाहित महिला के ऊपर तेल डालकर जिंदा जला दिया। महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।<br />मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के बिराईचमऊ में साबिया 20 पत्नी तौहिद परिवार के साथ अपने ससुराल में रहती थी। दो साल पहले ही उसकी तौहीद के साथ शादी हुई थी। परिजनों के अनुसार शादी के कुछ माह बाद तो सब ठीक रहा लेकिन उसके बाद तौहीद के परिवार वालों ने उसे दहेज में बाइक व सोने की चैन के लिए परेशान करने लगे। छोटी-छोटी बातों पर उसके साथ मारपीट व गाली-गलौज करते थे।<br />

Buy Now on CodeCanyon