Surprise Me!

शहीदों के सम्मान में ABVP ने 11 सौ मीटर लम्बे तिरंगे के साथ निकाली यात्रा

2019-03-02 1,199 Dailymotion

वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन के सकुशल स्वदेश लौटने की ख़ुशी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा जवानों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई. ग्यारह सौ मीटर लम्बी यह तिरंगा यात्रा समस्तीपुर कॉलेज से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से घूमते हुए पटेल मैदान में खत्म हुई. इस दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने सेना के सम्मान में नारेबाजी की. वहीं, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये. जैसे- जैसे तिरंगा यात्रा बढ़ती गई आम लोगों का कारवां भी इस यात्रा में जुड़ता चला गया. इस तिरंगा यात्रा को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे और उसके बाद भारतीय सेना के जवानों ने अपने शौर्य का परिचय देते हुए पाकिस्तान में पनप रहे आतंकियों को मुंहतोड़ जबाब दिया. इसी पराक्रम और सम्मान में यह तिरंगा यात्रा निकाली गई है.

Buy Now on CodeCanyon