stone pelting kishore s death in Drain dispute<br /><br />फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में नाली निर्माण को लेकर विवाद और पथराव हो गया। पथराव में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। गांव में तनाव की स्थिति देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना फर्रुखाबाद जिले के जहानगंज थाना क्षेत्र के न्यामतपुर भड़ौसा गांव की है। यहां नाली में ईंटें डाले जाने से शमशाद (50) के घर का पानी रुक गया। शमशाद सोमवार दोपहर को नाली में पड़ी ईंटें हटाने लगे। इसको लेकर पड़ोस के ही मासा अल्लाह उर्फ हाफिज से विवाद हो गया।<br />