armyman shot himself in agra <br /><br />उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना सदर क्षेत्र में केंद्रीय आयुध भंडार (सीओडी) के वॉच टावर पर तैनात लांस नायक ने अपनी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही थाना सदर की पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हरमिंदर सिंह पुत्र करनल सिंह निवासी बरनाला, पंजाब के रहने वाले थे। वह सेना से रिटायर्ड होने के बाद डिफेंस सिक्योरिटी कोर (डीएससी) में लांस नायक के पद पर कार्यरत थे। एक साल पहले ही आगरा आए थे। पुलिस के मुताबिक, वह सोमवार तकरीबन पांच बजे ड्यूटी पर आए।<br />