Surprise Me!

VIDEO: हेलिकॉप्टर से आया दूल्हा, दरभंगा के बाढ़ग्रस्त इलाके में ये शादी देखने हज़ारों पहुंचे

2019-03-05 1,789 Dailymotion

दरभंगा में कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखण्ड के सुघराईन गांव में उस समय हजारों लोगों की भीड़ जुट गई जब गांव मे दूल्हा हेलीकॉप्टर से शादी करने पहुंचा. गांव के ही किसान की बेटी कोमल की शादी सुमन कुमार से तय हुई. सुमन कुमार अपने परिवार के साथ लगभग 45 सालों से दिल्ली में रह रहा है. सुमन ने गांव में हेलिकॉप्टर से एंट्री की जिसे देखने गांव के हजारों लोग पहुंचे. बताया जा रहा है कि दुल्हन की विदाई भी हेलिकॉप्टर से ही होगी. लड़की के पिता का कहना है कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनकी बेटी हेलीकॉटर में विदा होगी. दूल्हे को देखने आस पास के गांव के महिला, पुरुष एवं बच्च-बूढ़े सब एक जुट हुए.

Buy Now on CodeCanyon