Surprise Me!

युवक को जेबतराशी करना पड़ा भारी

2019-03-05 306 Dailymotion

भरतपुर के सारस चौराहे पर बस में यात्रा कर रहे एक यात्री की जेब पर एक युवक ने हाथ साफ कर डाला और रकम को निकाल कर अपने साथियों को दे दिया. जेब काटकर भाग रहे युवक को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. सूचना मिलने पर सारस चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और उसे पकड़ कर ले गई. घटना के अनुसार प्रताप सिंह किसी शादी समारोह में भाग लेने के लिए भरतपुर से किरावली जा रहे थे. बस में चढ़ते समय पीछे से धक्का देकर एक युवक उनकी जेब से पर्स निकाल लिया और भाग गया. जैसे ही प्रताप सिंह को अंदेशा हुआ कि किसी ने उनकी जेब से पर्स पार कर लिया है तो उन्होंने बस को रुकवा कर इधर-उधर तलाश की तो जेबकतरा मूवीन उनकी पकड़ में आ गया. आगरा निवासी मूवीन की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी

Buy Now on CodeCanyon