Surprise Me!

बीकानेर में ब्राह्मण महासंघ की महिलाओं ने महापौर से पॉलिथीन हटाने में मांगा सहयोग

2019-03-05 960 Dailymotion

बीकानेर में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की महिलाएं नगर निगम पहुंचीं और महापौर नारायण चोपड़ा को कपड़े के बैग देकर शहर से पॉलिथीन हटाने के अभियान में सहयोग करने की मांग रखी. हाथों में पॉलिथीन हटाओ पर्यावरण बचाओ, पॉलिथीन हटाओ गाय बचाओ के पोस्टर लिए निगम पहुंचीं इन महिलाओ की मांग है कि शहर को स्वच्छ और सुंदर रखने के लिए शहर को पॉलिथीन मुक्त किया जाए

Buy Now on CodeCanyon