Daughter-in-law murdered mother-in-law<br /><br />इटावा। सैफई थाना क्षेत्र के भागीपुरा गांव में एक बहू ने फावड़े से सास की गर्दन काटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं बहू ने घटना को लूट के बाद हत्या होना दर्शाया। लेकिन पुलिस ने मृतका की बहू को हिरासत में लेकर गहने और हत्या में इस्तेमाल किया गया फावड़ा बरामद कर लिया। <br /><br />सैफई थाना क्षेत्र के भागीपुरा गांव निवासी राजबहादुर के तीन बेटों में दो दिल्ली में काम करते हैं। मंझले बेटे की पत्नी की सास सत्यवती से नहीं बनती थी। इसकी वजह से ससुर राजबहादुर ने मझले बेटे छोटेलाल और उसकी पत्नी सरिता को शादी के मात्र 14 माह बाद ही अलग कर दिया था।<br />