mathura temple offered milk will given to needed people<br /><br />मथुरा। गोवर्धन के प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा ठाकुरजी पर चढ़ाए जाने वाले दूध के सही इस्तेमाल के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की ओर से नई व्यवस्था लागू की गई है। इसके तहत मंदिरों में चढ़ने वाला दूध अब नालियों में बहकर सड़ने के बजाय अनाथालयों, विधवा आश्रम जैसे आश्रय सदनों में उपयोग में लाया जा सकेगा। इसके लिए मंदिरों में पात्रता की श्रेणी के हिसाब से काउंटर लगवाए जाएंगे। <br /><br /><br />