Surprise Me!

रिलायंस फाउंडेशन की अनोखी पहल, जियो वर्ल्ड सेंटर में खुला धीरूभाई अंबानी स्क्वायर

2019-03-07 1 Dailymotion

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने जियो वर्ल्ड सेंटर में स्थित धीरूभाई अंबानी स्क्वायर मुंबई को समर्पित कर दिया. धीरूभाई अंबानी स्क्वायर जियो वर्ल्ड सेंटर का हिस्सा है जो आरआईएल (RIL) और मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) का एक साझा लक्ष्य है. यह भारत में सबसे बड़ी और अच्छी वैश्विक सम्मेलन सुविधाओं और सेवाओं का निर्माण करता है. इस मौके पर म्यूजिकल फाउंटेन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जिसका मुख्य आकर्षण वंदे मातरम और जय हो गाना रहा. इसके साथ ही 12 मार्च को दो विशेष म्यूजिकल फाउंटेन शहर के लगभग 7,000 ऐसे लोगों के लिए आयोजित किया जाएगा जो किसी न किसी प्रकार देश और राज्य की सुरक्षा में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मुंबई के लोग धीरूभाई अंबानी स्क्वायर का आंनद उठा सकेंगे.

Buy Now on CodeCanyon