Surprise Me!

UP पुलिस ने थाने में वृद्ध महिला को लात-घूसोंं से पीटा, VIDEO वायरल

2019-03-07 1 Dailymotion

दबंग दरोगा यही नही रुके उन्होंने अपनी कुर्सी से तैश में उठे और सामने बैठी महिला पर लात घुसों की बरसात कर दी. यह सब वाक्य कैराना कोतवाली परिसर में खुलेआम होता रहा और महिला हेल्पलाइन की कर्मचारियों के सामने महिला से यह अभद्र व्यवहार किया गया है. दरोगा की इस दबंगई का वीडियो किसी एक युवक ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. फिलहाल, एसपी शामली अजय कुमार ने वीडियो के आधार पर एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव को मामले की जांच सोंप दी है.

Buy Now on CodeCanyon