Surprise Me!

जब एक ही झटके में भरभरा कर गिरा तीन मंजिला स्कूल, वीडियो वायरल

2019-03-07 1 Dailymotion

झारखंड के देवघर में मधुपर स्थित कार्मेल स्कूल का एक हिस्सा अचानक भरभरा कर गिर गया. हालांकि स्कूल बंद होने के कारण जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. अगर स्कूल खुला रहता, तो बड़ा हादसा हो सकता था. जानकारी के मुताबिक स्कूल भवन के इस हिस्से में मरम्मत का काम चल रहा था. काम में दो मजदूर लगे हुए थे. घटना की सूचना मिलते ही मधुपर एसडीओ स्कूल पहुंचे और लोगों से पूछताछ की. एसडीओ ने भवन निर्माण विभाग से घटना की जांच कराकर कार्रवाई का भरोसा दिया है. एसडीओ ने स्कूल के पुराने भवन में कक्षा आयोजित करने पर तत्काल रोक लगा दी है. स्थानीय लोगों मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. वहीं प्रबंधन कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

Buy Now on CodeCanyon