Cricketer Ankit Rajpoot brand ambassodor of Hamirpur seat<br /><br />क्रिकेटर अंकित राजपूत को चुनाव आयोग ने बनाया हमीरपुर क्षेत्र का ब्रांड एम्बेसडर<br />हमीरपुर। आईपीएल मैच में धूम मचाने वाले क्रिकेटर अंकित राजपूत ने मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये हमीरपुर पहुंचे। उन्होंने ईवीएम व वीवीपैट मशीन का बटन दबाकर जायजा लिया। अंकित राजपूत को हमीरपुर-महोबा संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया हैं। आईपीएल के बेस्ट गेंदबाज एवं क्रिकेटर अंकित राजपूत यूपी-100 हमीरपुर में तैनात दरोगा सियाराम के पुत्र हैं। <br />