Surprise Me!

करौली के आरोग्य मेले में यूनानी और एक्यूप्रेशर से इलाज के लिए उमड़ रही भीड़

2019-03-07 297 Dailymotion

करौली जिला मुख्यालय स्थित लोग चंद माथुर स्टेडियम में चार दिवसीय संभाग स्तरीय आरोग्य मेला चल रहा है. मेले में रोगियों की सर्वाधिक भीड़ एक्यूप्रेशर, यूनानी चिकित्सा पद्धतियों पर नजर आ रही है. यूनानी, एक्यूप्रेशर उपचार से जोड़ों के दर्द के मरीज आराम पाकर खुश हो रहे हैं. रोगी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि उनके कंधे में सात- आठ साल से दर्द था. उन्होंने 2 दिन से यूनानी में कपथेरेपी हिज्जाम पद्धति से उपचार कराया तो दर्द में आराम के साथ कंधे का मूवमेंट शुरू हो गया. लोगों का कहना है कि एक्यूप्रेशर और यूनानी उपचार से उन्हें आराम मिल रहा है. यूनानी चिकित्सक और राजस्थान के पहले यूनानी चिकित्सा में एमडी डॉ निसार अहमद ने बताया कि कप थेरेपी में दर्द वाली जगह पर कप लगाकर प्रेशर बनाया जाता है. प्रेशर से दर्द वाली अंग में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और दर्द में आराम मिलता है.

Buy Now on CodeCanyon