दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन रूट पर यात्रियों की जेब कटने के सबसे ज़्यादा मामले सामने आए हैं. मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था संभालने वाली CISF के ताज़ा आकंड़ों के मुताबिक एक जनवरी 2018 से 31 जनवरी 2019 तक मेट्रो की सभी लाइनों पर पॉकेटमारी के 133 मामले सामने आए. इन मामलों में कुल 604 जेबकतरे पकड़े गए, जिनमें 575 महिलाएं शामिल थीं. आरोपी महिलाएं ज़्यादातर मेट्रो के महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बे में सवार होती थीं और पॉकेटमारी को अंजाम देती थीं. <br /> <br />पूरी रिपोर्ट इस वीडियो में देंखें ...