Gear Up: हीरो एक्सट्रीम 200 आर का रिव्यू हिन्दी में 200 सीसी के सेगमेंट में हीरो की धमाकेदार शुरुआत हुई है एक्सट्रीम 200 आर से। हमने इस बाइक को चलाया, आप देखिए ये पूरा वीडियो रिव्यू और जानिए ये आपके कितने काम की है। <br /> <br />डिजाइन इसका हेडलैंप 160 एक्सट्रीम वाला ही है <br />इसमें डिजिटल एनालॉग सिस्टम इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है <br />फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक्स <br />टैंक का साइज बड़ा है <br />पीछे बैठे पिलियन राइडर के लिए ग्रैब रेल दिया गया है <br /> <br />सुरक्षा <br />ड्यूल डिस्क को एबीएस के साथ दिया गया है <br /> <br />इंजन <br />इसमें 200 सीसी का एयर कूल्ड इंजन है <br />ये इंजन 184 पीएस की शक्तिव 171 एनएम का टॉर्क देती है <br />इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। <br /> <br />टायर <br />इसमें दोनों टायरों का साइज 17 इंच का है जबकि पिछला टायर 130 सेक्शन का है। <br /> <br />कीमत <br />89 हजार 900 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली <br /> <br />मुकाबला <br />इस बाइक का सीधा मुकाबला टीवीएस की अपाचे आरटीआर 200 4 वी से है।