Surprise Me!

मंदिर में मिली लाश के गुनहगार तक पुलिस को ले गया खून से सना डंडा

2019-03-09 1 Dailymotion

A man killed in temple <br /><br />आगरा। यूपी के आगरा में बीती शाम थाना जगनेर क्षेत्र के बडिगंवा बुजुर्ग गांव में हुई वृद्ध की हत्या का कुछ घंटों के अंदर एसपी ग्रामीण ने खुलासा कर दिया। एसपी ग्रामीण ने घटनास्थल के पास ही मंदिर का निरीक्षण किया और वहां उन्हें घटना में प्रयुक्त खून सना डंडा मिल गया जिसके बाद घटना की कलई खुलती चली गयी। घटना किसी और ने नहीं बल्कि मंदिर की साफ-सफाई करने वाले युवक ने की थी। युवक मंदिर के चढ़ावे में हिस्सेदारी को लेकर बुजुर्ग से रंजिश मानता था। पुलिस ने युवक को उसके रिश्तेदार के यहां से गिरफ्तार कर लिया है।<br />

Buy Now on CodeCanyon