Surprise Me!

फैक्ट्री से जब्त हुआ 8000 किलो से भी अधिक मिलावटी धनिया, मिर्च और हल्दी पाउडर

2019-03-11 589 Dailymotion

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की सेंट्रल टीम ने वीकेआई रोड नंबर 14 पर स्थित मिलावटी मसाला तैयार करने की एक फैक्ट्री पर छापेमारी की कार्रवाई की. प्लॉट नंबर एफ- 809 पर स्थित फैक्ट्री पर कार्रवाई के दौरान टीम ने मिलावटी धनिया, मिलावटी मिर्च और मिलावटी हल्दी मौके पर जब्त की. मौके पर धनिया के डंठल को पीस कर मिलावटी धनिया पाउडर तैयार किया जा रहा था. असली धनिया पाउडर जैसा दिखने के लिए ऑयल और कलर काम में लिया जा रहा था. मौके पर मौजूद व्यक्ति भगवान सिंह से जब पूछताछ की गई तो पता लगा कि मसाला दलाल नीरज गुप्ता के लिए वह यह काम काम करता है. टीम ने मौके पर 3050 किलो मिलावटी धनिया पाउडर, 780 किलो मिलावटी मिर्च और 4200 किलो डंठल सहित फैक्ट्री को सीज कर दिया. विभाग की टीम ने मौके से 3 सैंपल भी लिए हैं.

Buy Now on CodeCanyon