उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भाई के साथ शादी समारोह से लौट रही एक नाबालिक छात्रा का कार सवार बदमाशों ने सरेराह अपहरण कर लिया. विरोध करने पर बदमाशो ने छात्रा के भाई से 20 हजार रुपए और मोबाइल फोन लूट लिए. इसके बाद उसके हाथ पैर बांधकर खेत में फेंक कर फरार हो गए. पुलिस ने 3 अपहरणकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर छात्रा की तलाश शरू कर दी है. पुलिस 2 संदिग्धों को हिरासत में लेने का दावा कर रही है. <br /> <br />जानकारी के मुताबिक, पीड़ित भाई बुलन्दशहर के भदौरा का रहने वाला है. उसका नाम महेंद्र ( काल्पनिक नाम) है. वह अपनी 15 साल की नाबालिग बहन के साथ जाडोल में एक शादी में शिरकत करने गया था. सोमवार सुबह महेंद्र बाइक पर सवार होकर बहन के साथ शादी समारोह से वापस घर लौट रहा था. तभी रास्ते मे सेंट्रो कार सवार 3 बदमाशों ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी ओर जितेंद्र से 20 हजार रुपए और मोबाइल फोन लूट लिए.