पर्यटन नगरी मनाली में अभी सर्दियां अपने चरम पर है. मार्च महीना का एक पखवाड़ा बीतने को है, लेकिन मनाली में सर्दियां अभी भी कहर बरपा रही हैं. मनाली और इसके आसपास के क्षेत्रों में बीते सोमवार को एक बार फिर हुई ताजा बर्फबारी से समूची घाटी ठंड की चपेट में है और लोगों को मार्च के इस महीने में भी गर्म कपड़ों और हीटर का सहारा लेना पड़ रहा है.घाटी में बीते नवंबर माह से आरम्भ हुई बर्फबारी अभी मार्च के महीने में भी रूकने का नाम नहीं ले रही है.