Surprise Me!

पार्टी चाहेगी तो विधायक होने के बावजूद चुनाव लड़ेंगे बृजमोहन अग्रवाल

2019-03-13 686 Dailymotion

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियों द्वारा प्रत्याशी चुनने की कवायद जोर शोर से चल रही है. बता दें कि रायपुर लोकसभा क्षेत्र में दावेदारों के रूप में मौजूदा सांसद रमेश बैस के अलावा रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का नाम भी प्रमुखता से लिया जा रहा था, लेकिन प्रदेश के कद्दावर मंत्री रहे बृजमोहन अग्रवाल ने न्यूज़ 18 से हुई बातचीत में उन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है. बृजमोहन अग्रवाल ने अपनी दावेदारी को सिरे से खारीज कर दिया है. उनका कहना है कि पार्टी अगर चाहे तो वे चुनावे लड़ेंगे लेकिन व्यक्तिगत रूप से वे लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ना चाहते. बता दें कि विधानसभा चुनाव 2018 में पार्टी को मिली करारी हार के बाद प्रदेश में राजनीतिक समीकरण तेजी से बदले हैं. नेता प्रतिपक्ष और पार्टी अध्यक्ष के रूप में बृजमोहन अग्रवाल की प्रबल दावेदारी थी, तब पार्टी ने धरमलाल कौशिक और विक्रम उसेंडी पर भरोसा जताया था.

Buy Now on CodeCanyon