Surprise Me!

एयरस्ट्राइक में मारे गए 200 आतंकी, रातोरात शिफ्ट हुई थीं लाशें - दैनिक भास्कर हिंदी

2019-03-13 17 Dailymotion

पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में जवाबी कार्रवाई करते हुए एयर स्ट्राइक किया था। जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के कई ठिकानों को निशाना बनाया गया था। इस बीच करीब 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आई थी, लेकिन मारे गए आतंकियों का कोई सबूत सामने नहीं आया था। इस मामले में एक अमेरिकी एक्टिविस्ट ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, ये वीडियो एयर स्ट्राइक पर भारत सरकार के दावों की पुष्टि करता है। इसमें पाकिस्तान के झूठ का पूरी तरह से पर्दाफाश हो रहा है।<br /><br />अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे - https://www.bhaskarhindi.com/news/american-activist-seng-hassan-sering-released-a-220-minute-video-of-balakot-air-strike-62405

Buy Now on CodeCanyon