Surprise Me!

बिट्स पिलानी के छात्रों से लूट के मामले में पांच गिरफ्तार

2019-03-13 1 Dailymotion

झुंझुनूं के पिलानी स्थित बिट्स की न केवल देश में, बल्कि विदेश में भी पहचान है. इन दिनों बिट्स के छात्र लुटेरों के निशाने पर थे. इसका खुलासा बुधवार को हुआ. बुधवार को झुंझुनूं की पिलानी पुलिस ने बड़़ा खुलासा करते हुए बताया है कि अपनी जरुरतें पूरी करने के लिए एक गिरोह बिट्स के विद्यार्थियों को निशाना बनाए हुए था. दरअसल गत दिनों बिट्स के विद्यार्थी आदित्य राठी ने थाने में मामला दर्ज करवाया था कि वह अपने साथियों के साथ पिलानी के एक होटल से खाना खानकर लौट रहा था कि कुछ युवकों ने उन पर हमला बोल दिया और उनके पैसे और अन्य सामान लूट लिया.

Buy Now on CodeCanyon