केरला के तिरुवल्ला शहर में दिनदहाड़े एक लड़की को जलाने का खौफनाक वीडियो सामने आया है. सरेआम अजिन नाम के युवक के लड़की पर पहले चाकू से हमला किया और फिर पेट्रोल छिड़ककर जला डाला. ये पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फुटेज में साफ दिख रहा है कि युवक ने पेट्रोल छिड़ककर लाइटर से लड़की को जला दिया. ये सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि आस पास खड़े लोग भी कुछ नहीं कर पाए. घटना तका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
