कोटा शहर के गुमानपुरा थाना पुलिस ने गुरुवार को चोर गिरोह की पांच महिलाओं का पकड़ा है. इस गिरोह में 22 से 45 साल की उम्र की महिलाएं है. गिरोह में शामिल एक महिला की गोद में उसका डेढ़ साल का बच्चा भी है. गिरोह की सभी महिलाएं पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के जिला राजगढ़ के थाना बोडा गांव कडिया की निवासी हैं. गिरोह की महिला सदस्यों ने कबूला है कि 12 मार्च को गुमानपुरा थाना क्षेत्र के एसबीआई बैंक में एक महिला पैसे जमा करवाने आने पर उसके बैग से 20 हजार रुपए निकाल लिए थे. घटना के बाद से गुमानपुरा थाना पुलिस ने बैंक और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर, जिले भर में सूचना भिजवाई गई, तब से पुलिस इस महिला चोर गिरोह की तलाश कर रही थी.